सत्यम् और सुन्दरं के बीच मे स्थापित है शिवम्। सत्य बिना किसी प्रमाण के सत्य है, शिवं शाश्वत है और सुन्दरं निष्कलंक । सिंह को भय कैसा और चौहान का निशाना अचूक है। इस तरह अपने नाम के अनुरूप शिव का राज्य भी अचल रहेगा। साधना ही शिव की पार्वती हैं इसमें सन्देह को स्थान नहीं ।
हमारी श्रद्धा कितनी बेबुनियाद हो गयी है कि 14% किराया बढ़ने पर शत प्रतिशत समाप्त हो जाती है। विरोध हो पर अनुरोध भरा हो रोष हो पर दोष मुक्त हो। माँग ऐसी हो जिसे दोहराने की आवश्यकता ना हो। अपने हितैषियों पर भरोसा रखें । अच्छे लोग आए हैं तो अच्छे दिन भी अवश्य आएँगे ।
Ravindra jain रफ़ी साहब ने नाम अपना मोहाम्मद से सजाया है मोहम्मद के असर से नाम, यश दुनिया मे पाया है धनी आवाज़ का, ईमान का सच्चा बशर ऐसा ना उनसे पहले आया था ना उनके बाद आया है||
गायिकाओं में हैं जो उल्लेखनीय विशेषकर, पेश कर पाया खुदा उनसा न उनको पेशकर। पाक ने कश्मीर के बदले में माँगा था जिन्हें , नाम उन अमृतमयी का है लतामंगेश्कर।। ***जब तक धरती पर गंगा मैया पावनता का प्रमाण बनकर बहें, सरस्वती का पर्याय बनकर तब तक आप भी यहीं रहें । *इश्वर से यही हमारी प्रार्थना है *
राम जी ने सूर्यवंशी होने के कारण मध्यान्ह में अवतार लिया, कृष्ण जी चंद्रवंशी होने के कारण मध्य रात्रि में अवतरित हुए । एक को खीर से दुसरे को खीरे से प्रकटाया गया । *राम लाला से नेह करो या श्याम सखा से प्यार , *दोनों ही नारायण के हैं दो युग के अवतार । *अवधपति राम की जय जयकार, ब्रिजपति श्याम की जय जयकार ।।