Ravindra Jain
राम जी ने सूर्यवंशी होने के कारण मध्यान्ह में अवतार लिया,
कृष्ण जी चंद्रवंशी होने के कारण मध्य रात्रि में अवतरित हुए ।
एक को खीर से दुसरे को खीरे से प्रकटाया गया ।
*राम लाला से नेह करो या श्याम सखा से प्यार ,
*दोनों ही नारायण के हैं दो युग के अवतार ।
*अवधपति राम की जय जयकार, ब्रिजपति श्याम की जय जयकार ।।
राम जी ने सूर्यवंशी होने के कारण मध्यान्ह में अवतार लिया,
कृष्ण जी चंद्रवंशी होने के कारण मध्य रात्रि में अवतरित हुए ।
एक को खीर से दुसरे को खीरे से प्रकटाया गया ।
*राम लाला से नेह करो या श्याम सखा से प्यार ,
*दोनों ही नारायण के हैं दो युग के अवतार ।
*अवधपति राम की जय जयकार, ब्रिजपति श्याम की जय जयकार ।।
No comments:
Post a Comment