Thursday, 19 June 2014

Ravindra Jain with Lata Mangeshkar

गायिकाओं में हैं जो उल्लेखनीय विशेषकर,
पेश कर पाया खुदा उनसा न उनको पेशकर।
पाक ने कश्मीर के बदले में माँगा था जिन्हें ,
नाम उन अमृतमयी का है लतामंगेश्कर।।
***जब तक धरती पर गंगा मैया पावनता का प्रमाण बनकर बहें,
सरस्वती का पर्याय बनकर तब तक आप भी यहीं रहें ।
*इश्वर से यही हमारी प्रार्थना है *

for more information about Ravindra jain do visit: www.ravindrajain.in

Follow me on my official twitter Account: www.twitter.com/RavindraJain99


No comments:

Post a Comment