Tuesday, 29 July 2014

Ravindra Jain wishes Eid Mubarak

Ravindra Jain
चाँद फलक से बोला हँसकर ईद मुबारक
हम भी कहें मीठे मौके पर ईद मुबारक।
अम्मा अब्बा बहन बिरादर ईद मुबारक
साथी यारा जानम दिलबर ईद मुबारक।।
आज ख़ुदा ईदी के तौर पर दे बन्दों को
खैरो बरकत दामन भर भर ईद मुबारक।
आज रस्म भी हक भी है और जायज़ भी है
गले लगाना कहना घर घर ईद मुबारक।
अमनो अमां के फूल खिलें सारे आलम मे।
ऐसी कर अल्लाहो अकबर ईद मुबारक।।


No comments:

Post a Comment