Sunday, 3 August 2014

Ravindra Jain Wishing Happy Friendship Day!

 Ravindra Jain 

यूँ तो हर दिन है दोस्ती के लिए
आज के दिन का ख़ास है ये पयाम
दोस्ती से नही बड़ी सौगात
ज़िन्दगी लिख दो दोस्तों के नाम।
दोस्ती में न कोई शर्त न मांग
बोझ है कोई और न बंदिश है
एक हसरत है मिलते रहने की
नेक रिश्ता है नेक ख्वाहिश है
दोस्तों से न कुछ गिला कीजै
हर सितम भूल कर मिला कीजै।।


No comments:

Post a Comment